देश डाक्टर अंबेडकर का ऋणी: विभवनाथ भारतीया

भारत रत्न, संविधान रचयिता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 129वीं जयंती ग्रामसभा पांती मेजारोड में मनाई गई। उक्त अवसर पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष विभवनाथ भारतीया  ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कृतज्ञ नमन कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया।
जिला अध्यक्ष अध्यक्ष श्री भारतीया ने कहा कि दलितों, पिछडो, वंचितों और शोषितो को समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए बाबा साहेब ने जीवन भर संघर्ष किया, जिसके लिए देश उनका ऋणी है। उनके जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों को भाजपा सरकार की ओर से पंचतीर्थ बनाकर उन्हें विकसित करने का कार्य किया गया है। और लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा। वंहा उपस्थित सभी भाजपा नेता व पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी ने अपना पूरा जीवन दलितों, बंचितो को समर्पित कर उनके उत्थान के लिए कार्य किया। बाबा साहेब कहते थे कि शिक्षा से ही समाज का भला हो सकता है, अतः हमें शत प्रतिशत शिक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करना है। 
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कामेश्वर पटेल, जिला मंत्री कृष्ण दास गुप्ता, कार्यालय अध्यक्ष जय सिंह, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, जिला मंत्री प्रवीण पटेल, जिला मंत्री जगदीश यादव, मंडल महामंत्री राजीव तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रूप नारायण मिश्र, मनोज गुप्ता, जय सिंह और प्रवीण कुमार सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।